रायगढ़ में मॉब लिंचिंग की घटना के बाद दलित की मौत

छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में वृद्धि

दक्षिण कोसल टीम

 

आरंग लिंचिंग मामले में दो और गिरफ्तार, अब तक चार लोग हिरासत में। 26 जून 2024 को द हिंदू ने यह खबर प्रकाशित किया था।

7 जून को सद्दाम कुरैशी (23), उसके चचेरे भाई गुड्डू खान (35) और चांद मिया खान (23) को छत्तीसगढ़ के महासमुंद से राज्य की राजधानी में मवेशी ले जाते समय रोक लिया गया। आरंग में महानदी नदी के पुल पर उन पर भीड़ ने हमला किया और उन पर हमला किया।

पुलिस ने तीनों को पुल के नीचे पड़े पाया। दो की उसी दिन मौत हो गई, जबकि एकमात्र जीवित चश्मदीद सद्दाम ने 18 जून को अपने घावों के कारण दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद फिर से रायगढ़ में दुबारा लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया है।

नवभारत के अनुसार  घटना की सूचना मिलने पर चक्रधरनगर पुलिस और डॉयल 112 ने शव को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां संदेहियों की खोजबीन शुरू की। देर शाम तक पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया था।

जानकारी के अनुसार पंचराम सारथी पिता पुनिराम सारथी 50 साल निवासी ग्राम बनोरा थाना चक्रधर नगर में रहता था। गांव में रोजी मजदूरी का काम करता था। 21 दिसंबर को पूरा परिवार खाना खाकर सो गए थे। परिजनों के मुताबिक गांव का संतोष सिदार रविवार की सुबह 5 बजे बनोरा आश्रम के पास टहल रहा था। उसने बताया कि पंचराम डुमरपाली बस्ती के पास बिजली खंभा से बांधकर डंडे से मारपीट कर रहे थे। 6 बजे गए तो देखा कि मृतक खंभे के पास पड़ा था और मौत हो चुकी थी।

आसपास वाले बताए कि वीरेंद्र सिदार डुमरपाली के घर में धान चोरी करने के लिए घूसा था। जिसे उन्होने मृतक को पकड़ लिया। जहां विरेन्द्र सिदार और उसके साथियो ने गांव के खंभे में बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। रात भर उसे खंभे से बांधकर रखा। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

मामले की संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार कार्यकर्ता डिग्री प्रसाद चौहान ने कहा कि 22 दिसंबर को  रायगढ़ मे चोरी करने के संदेह में ग्रामीणों की भीड़ द्वारा खंभे से बांध कर एक दलित व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्त्या कर दिया गया है। यह घटना रायगढ़ जिले में चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डुमरपाली, बनोरा में घटित हुआ है।

उन्होंने कहा कि पिछली रात में चोरी का आरोप लगाते हुए एक अधेड़ दलित व्यक्ति को ग्रामीणों की भीड़ ने पकड़कर उसे एक खम्बे में रस्सी से बंधक बना लिया और आज भीड़ ने पीट-पीट कर उस दलित व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम  पंचराम उर्फ बुटु सारथी बताया जा रहा है। 

चक्रधरनगर पुलिस ने उक्त मामले में बीएनएस की धारा 103, 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। 

उनका आरोप है कि रायगढ़ समेत पूरे छत्तीसगढ़ में दलितों के खिलाफ चोरी का आरोप लगाकर भीड़ द्वारा माब लिंचिंग/भीड़ द्वारा पीट- पीट कर मार देने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी रायगढ़ के लैलूँगा थाना में ऐसे ही चोरी का आरोप लगाते हुए एक दलित अरविंद सारथी की पुलिस थाना में ही पीट- पीट कर हत्या कर दी गई थी।

उस मामले में सुनवाई करते हुए तत्कालीन जिला- सत्र एवं विशेष न्यायाधीश ने मामले की पुलिसिया जांच प्रक्रिया पर संदेह करते हुए घटना की सीबीआई जांच कराने छत्तीसगढ़ शासन को आगाह भी किया गया था। 

वह मामला अब भी बिलासपुर में लंबित हैं और पीड़ित परिवार पिछले पंद्रह वर्षों से न्याय पाने उम्मीद किए हुए हैं। बावज़ूद इसके छत्तीसगढ़ में भीड़ द्वारा दलितों की भीड़ द्वारा हत्या/माब लिंचिंग किए जाने की घटनाओं को सरकार द्वारा रोक लगाने में विफलता बहुत ही चिंता का विषय है। 

चौहान का कहना है कि भीड़ द्वारा कानून को हाथ में लेकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाना भी छत्तीसगढ़ में मानव अधिकारों के प्रति गिरते सरकारी जबावदेही को भी इंगित करता है।

खबर लिखे जाने तक लल्लूराम की खबर के अनुसार धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में एक और युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने युवक को इतना पीटा की उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने गांव के ही पुरुष और महिला पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। 

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम कार्तिक पटेल, उम्र 19 वर्ष ग्राम सिरसिदा निवासी है। मृतक के पिता तुलसी राम पटेल ने कहा कि कुरूद पुलिस को सूचना देने के बाद भी गांव नहीं पहुंची। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में शव को लाया गया है। इस मामले में कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

बताया जा रहा कि सिरसिदा में भीखम साहू के घर से धान की चोरी हुई है। मृतक के पिता ने बताया, धान चोरी करने वाले का दोस्त कहकर दंपती ने कार्तिक की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment