आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत

मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की

दक्षिण कोसल टीम

 

पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के एक गांव में बिजली गिरने से स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में दोपहर करीब 1:30 बजे हुई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

घटना स्थल में आईजी दीपक झा,  कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उपस्थित रहे।

गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे भोजन अवकाश पर मैदान में खेल रहे थे और वो आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर ही 5 बच्चों सहित  3 लोगों की मौत हो गई।

कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग और जिला शिक्षाधिकारी के अलावा मेडिकल टीम गांव पहुंची। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 8 लोगों की दुखद मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि इस कठिन समय में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। 


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment