राजनांदगांव में डॉ. आम्बेडकर अधिवक्ता संघ का राज्य सम्मेलन

राष्ट्रीय संयोजक बीएम सिंह और पूर्व मजिस्ट्रेट प्रभाकर ग्वाल होंगे शामिल

सुशान्त कुमार

 

इस विशाल कार्यक्रम की अध्यता अधिवक्ता बीएम सिंह राष्ट्रीय संयोजक के द्वारा हो रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सीबीआई मजिस्ट्रेट प्रभाकर ग्वाल करेंगे। कार्यक्रम में समाजसेवी कन्हैयालाल  खोब्रागढ़े, भदंत धम्मतप और दक्षिण कोसल के सम्पादक सुशान्त कुमार विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे। 

आंमंत्रित अतिथियों में राष्ट्रीय सह संयोजक फैजल रिजवी, पूर्व कलेक्टर विश्वास मेश्राम, भारतीय बौद्ध महासभा के एमडी वाल्दे तथा सतनामी समाज के खुमान देशलहरे भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। 

इस संघ के प्रदेश संयोजक झनेन्द्र कुमार महिलांग, हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने ‘दक्षिण कोसल’ को बताया कि कार्यक्रम के अनुसार प्रस्तावना राष्ट्रीय सह संयोजक अधिवक्ता चंद्रभान आदिम प्रस्तुत करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, अति विशिष्ट अतिथि में राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव होंगे। 

पूर्व जिला सत्र न्यायाधीश एनडी एक्का, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भीमराव बागड़े, राजनांदगांव सतनामी समाज के अध्यक्ष युवराज ढ़ीढ़ी, आदिवासी समाज के अध्यक्ष जशवंत गावड़े, तथा बृजमोहन सिंह गोंड़, अधिवक्ता महेन्द्र वर्मा, अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग के शत्रुघन सिंह साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 

अधिवक्ता विरेन्द्र उके ने ‘दक्षिण कोसल’ को बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 10 बजे होगा जो सम्मेलन के रूप में शाम 4 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम का संचालन और आभार अधिवक्ता विरेन्द्र उके, शिवकुमार बंजारे तथा प्रमोद नवरत्न करेंगे।

सभी अधिवक्ताओं से ड्रेस कोड में पहुंचने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने राजनांदगांव के सामाजिक संगठनों, राजनीतिक पार्टियों, बुद्धिजीवियों, अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में इस सम्मेलन में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है। विशेषकर आगंतुकों के लिए दोपहर भोजन की व्यवस्था की गई है। 


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment