सम्मेलन में मजदूरों ने अपने समस्याओं को गिनाया
श्रमिकों के भुगतान में अवहेलना
दक्षिण कोसल टीमछत्तीसगढ़ के नगर निगम रिसाली, भिलाई द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग के नियमों की अनदेखी कर तकरीबन 200 प्लेसमेंट सफाई कामगारों को क्लीन सिटी समूह दर से कम भुगतान किया जा रहा है जबकि नियमों के तहत न्यूनतम वेतन दर से कामगारों को भुगतान किया जाना था एवं निष्ठा एप हाजरी उपस्थिति दर्ज किया जाना था लेकिन निकाय द्वारा अनदेखी करते आ रहे हैं तथा पीएफ ईएसआईसी सामाजिक सुरक्षा देने में भी भेदभाव किया जा रहा है।

नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन ने दक्षिण कोसल से बताया कि अप्रैल 2024 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्धारित न्यूनतम दर से भुगतान नहीं किया जा रहा है। भिलाई नगर निगम द्वारा प्लेसमेंट सफाई कामगारों को क्लीन सिटी योजना के तहत जबरन मानदेय पद्धतियों में शामिल कर न्यूनतम वेतन, पीएफ ईएसआईसी से वंचित कर दिया गया है।
अर्बन इनवायरोन वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड एंजेसी ने डेढ़ सालों में कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण, यूनिफार्म, समूह बिमा, स्वस्थ परिक्षण, धुलाई भत्ता, सफाई भत्ता व ई-रिक्शा, टिप्पर, मेनटेनेंस में लापरवाही बरती गई।
नगर पालिका परिषद कुम्हारी में स्वच्छता कामण्डो को न्यूनतम वेतन दर से कम भुगतान किया जाता रहा है। पाटन, उतई, चरोदा, अहिवारा, जामुल, धमधा आदि निकायों में पीएफ-ईएसआईसी समय पर जमा करने तथा वेतन भुगतान करने में आनाकानी किया जा रहा है।
स्वच्छता दीदी को पीएफ-ईएसआईसी सामाजिक सुरक्षा लाभ दिलाने में नगरीय प्रशासन कोताही बरती जा रही है। सभी मुद्दों पर चर्चा कर सम्मेलन में निम्नांकित मांगों पर प्रस्ताव पारित कर संघर्ष करने का आह्वान किया गया है।
दुर्ग जिले के तमाम विधायक, सांसद, महापौर, अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपने, श्रमिक विरोधी चार श्रम कोड वापस लेने, नगरीय निकाय कामगारों को चार हजार श्रम सम्मान राशि देने एवं नियमित करने।
स्वच्छता दीदी को पीएफ ईएसआईसी सामाजिक सुरक्षा लाभ देने, गैर कानूनी छंटनी पर रोक लगाने, न्यूनतम वेतन की गारंटी, 11 सितंबर श्रम विभाग दुर्ग में पूर्व निर्धारित त्रिपक्षीय पेशी उपस्थिति, देशभर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मद्देनजर महिला सफाई कामगार को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
28 सितंबर शहीद शंकर गुहा नियोगी शहादत दिवस एवं भगतसिंह जन्मदिवस सफल बनाने। 3 सितंबर कुम्हारी, 8 सितंबर चरोदा एवं 10 सितंबर को भिलाई निकायों में सम्मेलन एवं बैठक आयोजित रहेंगे।
वहीं उपरोक्त बातें नगर निगम रिसाली में नियोजित सफाई कामगार कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर कहा गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता में डिलेश्वर, पंचराम, कार्तिक, गेंदू, त्रिवेणी, निरा डहरिया सीएमएम मजदूर कार्यकर्ता समिति की ओर से जयप्रकाश नायर, कलादास डहरिया, रमाकांत बंजारे, महेश की उपस्थिति में हुई। सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित हुए एवं आभार मनोज कोसरे ने व्यक्त किए। सम्मेलन में तमाम सफाई कामगार कामगार उपस्थित थे।
Add Comment