बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट: लगातार मजदूरों की मौत, जिम्मेदार कौन?

जिला प्रशासन ने गैस के रिसाव की चर्चाओं को खारिज किया!

दक्षिण कोसल टीम

 

पत्रिका के खबर के अनुसार छत्तीसगढ़ के बेमेतरा धामके में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। धमाके से 4 मंजिला बिल्डिंग के गिरने से 10 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए। मलबे में कई मजदूरों के बॉडी पार्ट्स मिले हैं। शरीर के अलग-अलग टुकड़े मलबे में मिल रहे हैं। मजदूरों के शवों को ढूंढऩे सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। अपने परिजन को ढूंढने महिलाएं फैक्ट्री के बहार ही बैठ गई है।

15 से 20 मजदूरों की मौत

बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में सुबह 8 बजे ब्लास्ट हुआ। इस धमाके में पहले 9 लोग मारे गए वहीं 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की मौत हो गई वहीं 6 मजदूर खतरे से बाहर है। धमाके के कम्पन्न से फैक्ट्री की 4 मंजिला इमारत गिर गई।
जिसके मलबे में करीब 10 से ज्यादा लोग दब गए। आसपास आग बुझाने की कोई सुविधा न होने के कारण 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड के आग बुझाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर मलबे को हटाया गया। देर शाम अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा। सुबह होते ही फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया। इस दौरान कई मजदूरों के मलबे में शरीर के टुकड़े बिखरे पड़े मिले।

धड़ाधड़ गिर गई 4 मंजिला इमारत

हादसा इतना भयंकर था कि फैक्ट्री में एक चार मंजिला इमारत धड़ाधड़ गिर गई। सूत्रों के मुताबिक इमारत के मलबे के नीचे लोग दबे हुए है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में 8 से 10 लोग मौजूद थे। फैक्ट्री में करीब 500 से 600 लोग काम करने आते है। बारूद फैक्ट्री में आग लगने की आशंका ज्यादा होती है। लेकिन, फिर भी आसपास आग बुझाने की या फायर ब्रिगेड की कोई सुविधा नहीं है। ब्लास्ट से 4 मंजिला इमारत के गिरने से इलाके में हडक़ंप मच गया है।

इस वजह से हुआ बड़ा धमाका

बारूद फैक्ट्री में 4 एक्सप्लोसिव लिक्विड भरे टैंक थे। इसमें से एक टैंक ब्लास्ट हो गया। नष्ट हुई टंकी से कई घंटे तक ब्लास्ट हो रहा था जिसे ठंडा करने की कोशिश की जा रही थी। जिस वक्त आग लगी उस वक्त धमाके के पास करीब 9 - 10 मजदूर मौजूद थे। धमाका होने से मजदूरों के चीथड़े उड़ गए।

हरिभूमि की खबर के अनुसार बेमेतरा जिले के पिरदा में विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है। जिसके बाद क्रांकीट के मलबा हटाने की कोशिश जारी है। जिला प्रशासन ने उन चर्चाओं को खारिज किया जिसमें मलबे से गैस के रिसाव होने की बात कही जा रही थी।

बताया जा रहा है कि मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है। विस्फोट दंडाधिकारी के जांच के आदेश दिए। वहीं मृतकों के परिजन को 5-5 लाख मुआवजा देने का एलान किया। वहीं घायलों को पचास हजार रुपए से आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। बता दें कि हादसे में घायल मजदूरों को रायपुर रेफर किया गया था। रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में घायलों को भर्ती लिया गया वहीं कई मजदूरों का रायपुर के अन्य निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि बेमेतरा जिले के बोरसी गांव के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की दु:खद खबर आई है। घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिसकी सतत निगरानी की जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से 10 - 12 श्रमिकों के असामयिक निधन का दु:खद समाचार मिला। ईश्वर से मृतात्माओं को सद्गति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। उन्होंने यह भी कहा है कि सूचना है कि 3 घंटे तक बचाव दल नहीं पहुंचा है। शासन, प्रशासन बचाव कार्य सुनिश्चित करे एवं पीड़ितों को उचित मुआवज़ा दे।

लगातार मजदूरों की मौत, जिम्मेदार कौन?

छत्तीसगढ़ डिस्टलरी लिमिटेड कुम्हारी में भरी बस खदान की खाईं में गिर जाती हैं और 12 मजदूरों की अकाल मौत हो जाती है कारखाने का मालिक, श्रम अधिनियम का उल्लघंन करता रहा, सरकार बेपरवाह सोती रही है।

कवर्धा के 19 बैगा आदिवासियों की जान की बाजी तब लगाई गई जब सवारी गाड़ी नहीं बल्कि मालवाहक में लादकर महिला - पुरूष मजदूरों को तेंदूपत्ता की तुड़ाई के लिए जिला प्रशासन कवर्धा के आंखों के सामने से लेकर प्रतिदिन ठेकेदार जंगल ले जाता है।

सरकार तेंदूपत्ता तोडक़ - संग्राहक आदिवासी मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजना की डींग हांकते नहीं थकते हैं। एक दिन मालवाहक का ब्रेक फेल हो जाता है, चालक भाग जाता है और मजदूर खांई में गिरकर मर जाते हैं। कल ही संजय चौधरी की स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड, बोरसी में मजदूरों के चिथड़े उड़ गये हंसता - खेलता परिवार मांस के लोथड़े में तब्दील हो गए।


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment