तीन चरणों के चुनाव के बाद सबके अपने-अपने दावे!
एनडीए 400 पार जाने वाला है?
दिलीप साहूछत्तीसगढ़ में लोकसभा के तीसरे व अंतिम चरण का मतदान 7 मई को सम्पन्न हुआ। इसी के साथ इन्हें मिलाकर प्रदेश की सभी 11 सीटों के लिए मतदान हो गया है। तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ में कुल 71.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के रुझान व आंकड़ों को लेकर अब राजनीतिक दलों के अपने-अपने दावे सामने आ रहे हैं।

भाजपा इसे अपने पक्ष में बताते हुए सभी 11 सीटों पर जीत का दावा कर रही है। वहीं कांग्रेस 11 में से अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करने की बात कह रही है। दरअसल छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 7 मई को 7 सीटों पर मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने 8 मई को मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए। जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में कुल 71.98 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जारी आंकड़ों पर नजर डाले तो सबसे अधिक सरगुजा लोकसभा में 79.89 प्रतिशत मतदान हुआ है, वहीं सबसे कम बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में 64.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में मतदान ज्यादा हुआ है।
रायगढ़ लोकसभा में 78.85 प्रतिशत मतदान, कोरबा लोकसभा में 75.63 प्रतिशत मतदान, दुर्ग लोकसभा में 73.68 प्रतिशत मतदान, जांजगीर-चांपा लोकसभा में 67.56 प्रतिशत मतदान और रायपुर लोकसभा में 66.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
प्रदेश में चुनाव संपन्न होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पहले, दूसरे और तीसरे चरण में अच्छा मतदान हुआ है, जो हमारे पक्ष में है। हमने सभी जगह से फीडबैक लिया है, साकारात्मक खबरें आ रही है। उन्होंने प्रदेश की सभी ग्यारह सीटें जीतने का दावा किया और लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल का कहना है की 400 पार का नारा भाजपा वाले भूल चुके हैं, दूसरा संविधान बदलने की बात बोलकर वह खुद उलझ चुके हैं तीसरी बात यह है कि मोदी जी को 10 साल मौका मिला मोदी जी के चेहरे में अब आकर्षण रहा नहीं बीजेपी अब किमकर्तव्यविमूढ़ हो गए हैं कि अब करें क्या?
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का कहना है कि 300 सीटों में मतदान के आधार पर बड़ी संख्या में भाजपा के पक्ष में होने वाली है। दूसरे चरण के मतदान के बाद लगभग 100 सीट भाजपा के पक्ष में आएंगे। कल पार्टी कार्यालय में सर्वे किया गया। अच्छी संख्या के साथ भाजपा का एनडीए 400 पार जाने वाला है।
कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि जिस प्रकार से पहले वह दूसरे चरण में मतदाताओं ने कांग्रेस के प्रति रुझान दिखाया है वैसे ही तीसरे चरण में भी देखने को मिला। हम पूरी तरह से आश्वस्त है कि प्रदेश की 11 सीटों में से अधिकांश में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जीत रहें हैं।
सात लोकसभा क्षेत्र में जहां कल मतदान हुआ, वहां पर हर बूथ में ऐसा देखने को मिला जैसे कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है। भाजपा सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है, निश्चित तौर पर इसका फायदा कांग्रेस को मिल रहा है।
बहरहाल छत्तीसगढ़ में तीनों चरणों का मतदान हो चुका है। मतदान के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। जिस तरह से भाजपा ने प्रचार-प्रसार में अपनी ताकत झोंकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम राष्ट्रीय नेताओं ने दमखम लगाया है।
इसे देखते हुए सभी 11 सीटों पर परचम लहराने का दावा कर रहें हैं। वहीं कांग्रेस भी केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का माहौल और अपने न्याय पत्र के आधार पर सफलता हासिल करने की बात कह रही है। अब तो परिणाम आने के बाद 4 जून को ही पता चलेगा कि किसके दावे में कितना दम है?
Add Comment