4 जून के पहले भाजपा ने जीती सूरत सीट

उम्मीदवारी वापस लेने वाले अंतिम उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी के प्यारेलाल भारती थे

दक्षिण कोसल टीम

 

गुजरात के सूरत लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुन लिया गया है, क्योंकि अन्य सभी उम्मीदवारों ने चुनाव से अपनी दावेदारी वापस ले ली. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, यह घटनाक्रम रविवार को कांग्रेस के दो उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने और आठ अन्य उम्मीदवारों द्वारा सोमवार को अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद सामने आया है.

इसकी पुष्टि करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ पारधी ने कहा कि सूरत लोकसभा सीट के लिए सफलतापूर्वक अपना नामांकन दाखिल करने वाले सभी आठ उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है, दलाल को निर्विरोध चुना गया है, जल्द ही उनकी जीत की घोषणा करेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे अपनी उम्मीदवारी वापस लेने वाले अंतिम उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्यारेलाल भारती थे.

बता दें कि रविवार को सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के नीलेश कुंभानी की उम्मीदवारी खारिज कर दी गई थी. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रथम दृष्टया प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में विसंगतियां पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया था. इसके बाद, कांग्रेस के स्थानापन्न उम्मीदवार सुरेश पडसाला का भी नामांकन फॉर्म खारिज कर दिया गया. परिणामस्वरूप, गुजरात का मुख्य विपक्षी दल शहर के लोकसभा चुनाव में भाग नहीं ले सका.

गुजरात कांग्रेस प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल ने आरोप लगाया कि सूरत लोकसभा क्षेत्र के लिए पार्टी के उम्मीदवार के नामांकन फॉर्म को अस्वीकार करने की साजिश भाजपा द्वारा रची गई है. वहीं, गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि सूरत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला ‘कमल (सीट)’ दिया है. गुजरात में 7 मई को मतदान होना है.


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment