सुदूर वनांचल में मनाई गई शहीद वीरनारायण सिंह शहादत दिवस

मुख्य अतिथि थे समाजसेवी कन्हैयालाल खोब्रागढ़े

दक्षिण कोसल टीम

 

ग्राम के महिलाओं ने एक ही रंग के वेशभूषा पहनकर शहीद वीरनारायण सिंह के प्रतिमा के पास से ग्राम भ्रमण करते हुए प्रतिमा के समक्ष मंचीय कार्यक्रम किया गया। 

आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज के अध्यक्ष दिलीप सिंह नेताम तथा सचिव राजकुमार मंडावी एवं हुमन सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी पथर्री निवासी कन्हैयालाल खोब्रागढ़े थे।

अपने विचारों में वीर नारायण सिंह के जीवन गाथा एवं भारतीय संविधान में प्रदत्त नियम एवं पेसा कानून की विस्ततृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पांगरी खुर्द क सरपंच अंजली घावड़े ने की। कार्यक्रम में आसपास के आदिवासी समाज एवं समस्त ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहें। 

आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज के अध्यक्ष दिलीप सिंह नेताम तथा सचिव राजकुमार मंडावी एवं हुमन सिंह ने मीडिया को बताते हुए कहा कि कार्यकम धु्रवगोंड़ समाज अध्यक्ष (परिक्षेत्र पतोरा) रामसाय उइके, दिलीप सिंह नेताम अध्यक्ष धु्रवगोंड़ समाज परिक्षेत्र पतोरा, संचालक यादराम नेताम, गोवर्धन मरकाम, जगेश्वर नेताम, भारत नेताम, तिलोचन नेताम एवं समस्त युवा संगठन की भागीदारी प्रशंसनीय रही। कार्यक्रम पश्चात आदिवासी धु्रवगोंड़ समाज द्वारा भोजन कराया गया। 


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment