अधिष्ठाता डॉ. सहारे ने नव चिकित्सकों को दिलाई शव की शपथ
सिम्स एनाटॉमी विभाग की खबर
दक्षिण कोसल टीमयह किसी आश्चर्य से कम नहीं है लेकिन यही सत्य है। सिम्स संस्थान, बिलासपुर के एनाटॉमी विभाग की यह खबर है कि सिम्स के अधिष्ठाता डॉक्टर कमल किशोर सहारे ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को शव की शपथ दिलाई है।

डॉ. सहारे ने ‘दक्षिण कोसल’ से बातचीत में बताया कि -‘मानव शरीर को प्रत्येक चिकित्सक का प्रथम शिक्षक कहा जाता है क्योंकि मानव शरीर के माध्यम से ही मेडिकल छात्रों को पेशेवर सिद्धांत, ज्ञान, आचरण और परोपकारी व्यवहार की जानकारी मिलती है।
जब कहीं चिकित्सकों पर सवाल उठेगा उस वक्त इस शपथ के माध्यम से छात्र ‘मानव शव’ का सर्वोच्च सम्मान के साथ व्यवहार करते हुए ध्यान रखेंगे कि शव की गोपनीयता का सम्मान करेंगे और मृतक तथा उनके परिवार द्वारा देय इस महान बलिदान का उपयोग उच्च ज्ञान प्राप्त कर समाज की सेवा में ताउम्र जुटे रहेंगे।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. सहारे, एनाटॉमी विभाग के समस्त डॉक्टर में से डॉ. शिक्षा जांगड़े, डॉ. अमित कुमार, डॉ. कमल जीत बसन, डॉ.प्रेमलता एंडे एवं डॉ.शशि पैकरा ने छात्रों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि - आज इस शव की शपथ के माध्यम से हम उस शरीर को नमन करते हैं जो नवप्रवेशी छात्रों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है और इस बात से उनमें एक अच्छा डॉक्टर बनने की प्रेरणा देता है।
Add Comment